कमरा बंद, जान पर खतरा: कुकर्म और ब्लैकमेल से परेशान किन्नरों ने एक साथ पी फिनाइल

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक भयावह घटना ने शहर को झकझोर दिया। यहां किन्नरों के दो गुटों – पायल गुरु और सपना हाजी – के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने चरम सीमा पार कर ली। प्रताड़ना, धमकी और मानसिक दबाव से तंग होकर पायल गुरु गुट के 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर अपनी जान देने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार, विवाद का फायदा उठाने के लिए एक कथित पत्रकार पंकज जय और उसका साथी अक्षय पायल गुरु गुट के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताते हुए किन्नरों की छवि खराब करने की धमकी दी और पैसे की मांग की। जब किन्नरों ने पैसे देने से इनकार किया, तो पंकज जय ने कथित रूप से एक किन्नर के साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि शिकायत की स्थिति में पुलिस में झूठा मामला दर्ज कराया जाएगा।

इस लगातार प्रताड़ना और मानसिक दबाव से तंग होकर गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। साथी किन्नरों के लौटने पर सभी बेसुध मिले, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और सभी पीड़ितों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

घटना की सूचना फैलते ही पीड़ित गुट के किन्नरों ने जवाहर मार्ग पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और सपना हाजी गुट के खिलाफ नारेबाजी की।

पंढरीनाथ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संयोगितागंज थाने में सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और उसके साथी अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *