इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार को जोरदार धमाके से हिल गई। शहर के जी-11 क्षेत्र में स्थित जिला न्यायिक परिसर (District Judicial Complex) के बाहर खड़ी कार में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के ठीक अगले दिन हुई, जिससे सुरक्षा की चिंता और बढ़ गई है।
सूत्रों के अनुसार, विस्फोट दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, जब अदालत परिसर में कामकाज चरम पर था। धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की चपेट में कई अन्य वाहन भी आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में वकील, चालक और आम नागरिक शामिल हैं। घायलों में अधिकांश वकील और अदालत कर्मचारी हैं।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, यह गैस सिलेंडर विस्फोट था या कोई आत्मघाती हमला।
यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वाना शहर में आतंकियों के हमले को नाकाम किया था। उस हमले में एक आत्मघाती कार हमलावर और पांच अन्य आतंकियों ने एक सैन्य कॉलेज को निशाना बनाने की कोशिश की थी। सुरक्षा बल पूरे शहर में अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित इलाके में जांच जारी है।