इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर आ गई है। अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों और अटकलों के बीच मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब प्रशासन ने आखिरकार उनकी बहन को जेल के भीतर मुलाकात की अनुमति दे दी।
सूत्रों के अनुसार, इमरान खान की तीन बहनें और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से मुलाकात की अनुमति के लिए अदियाला जेल के बाहर लगातार मौजूद थे। मंगलवार सुबह जैसे ही एक बहन को अंदर बुलाया गया, बाहर जुटे पीटीआई समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। इमरान की बाकी दोनों बहनें अब भी जेल परिसर के बाहर इंतजार कर रही हैं।
इमरान खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरी बेचैनी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अदियाला जेल के बाहर शांतिपूर्ण विरोध की घोषणा की थी, जिसके चलते रावलपिंडी और राजधानी क्षेत्र में बड़ी संख्या में समर्थक सड़कों पर उतर आए।
स्थिति को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है। रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हसन वकार चीमा ने आदेश जारी कर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने, जुलूस, रैली और किसी भी प्रकार के धरना–प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके बावजूद भी इमरान खान की सेहत को लेकर संशय और समर्थकों में बढ़ती नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है।