मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही बड़े पर्दे पर एक बेहद खास किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बार वे किसी आम किरदार में नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं और मेकर्स ने शूटिंग से पहले सारी लोकेशन और स्टेडियम की रेकी भी पूरी कर ली है।
अक्टूबर में कोलकाता जाएंगे राजकुमार राव
फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं, जबकि लव रंजन और अंकुकर गर्ग इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजकुमार राव अक्टूबर महीने में कोलकाता पहुंचेंगे और वहां एक माह तक सौरव गांगुली के साथ रहकर उनके तौर-तरीके, बॉडी लैंग्वेज और क्रिकेटिंग स्टाइल सीखेंगे। इसके जरिए वह ‘दादा’ के जीवन और क्रिकेटिंग सफर को बारीकी से समझने की कोशिश करेंगे।
किरदार निभाना होगा चुनौतीपूर्ण
राजकुमार राव के लिए यह रोल आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि वे राइट हैंडेड हैं, जबकि गांगुली लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते थे। यही कारण है कि इस किरदार को जीवंत करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
फिल्म को लेकर क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों के बीच खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बायोपिक के जरिए दर्शकों को सौरव गांगुली की जिंदगी के कई अनकहे किस्से और संघर्ष देखने को मिलेंगे।