Cucumber For Skin : क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखा साधारण-सा खीरा आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार दे सकता है? जी हां, खीरा न केवल सलाद का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं। गर्मी में राहत देने वाला खीरा 95% से ज्यादा पानी से बना होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट कर उसे फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, खीरा कई स्किन प्रॉब्लम्स जैसे डार्क सर्कल, सनबर्न, ऑयलिनेस और ड्रायनेस को दूर करने में बेहद असरदार है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की बजाय अगर आप खीरे को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें तो कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आएगा।
खीरे के 8 जादुई इस्तेमाल (Cucumber For Skin):
- खीरे का फेस टोनर त्वचा को फ्रेश और पोर्स को टाइट करता है।
- ठंडे स्लाइस आंखों की सूजन और काले घेरे कम करते हैं।
- खीरा और एलोवेरा फेस पैक सनबर्न को शांत करता है।
- खीरा-दही पैक ऑयली स्किन को बैलेंस करता है।
- खीरा-नींबू स्क्रब रंगत निखारता और डेड स्किन हटाता है।
- खीरा-बेसन पैक हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है।
- खीरे का रस और शहद ड्राय स्किन को पोषण देता है।
- खीरे के सीधे स्लाइस लगाने से तुरंत ताजगी मिलती है।
इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी पा सकती हैं बेदाग, मुलायम और चमकती त्वचा। जल्द ही लोग आपसे आपके ग्लो का राज पूछने लगेंगे।