नई दिल्ली : चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन पर भूकंपीय गतिविधियों की माप से जुड़ी परीक्षण ट्रेन ने ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों के समूह को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब निर्माण कर्मी स्टेशन के घुमावदार ट्रैक वाले हिस्से में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही टेस्ट ट्रेन उस हिस्से में पहुँच गई और मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिल सका।
हादसे के बाद रेलवे विभाग और राहत दल मौके पर पहुँचे और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार, चिकित्सा टीम घायलों का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रैक की जांच के बाद स्टेशन का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई गई है। प्रारंभिक जानकारी में संकेत है कि सुरक्षा मानकों में चूक हुई हो सकती है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।