मुंबई। साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म अखंडा 2 ने आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है और रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। पहले यह फिल्म रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणनीतिक कारणों से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। अब देरी से रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने अपनी ताकत दिखा दी है।
रिलीज के साथ ही अखंडा 2 को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। खासकर सिंगल स्क्रीन और साउथ बेल्ट में बालकृष्ण के फैंस ने थिएटर्स को भर दिया। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि ओपनिंग धमाकेदार रहने वाली है, और वही हुआ भी।
पहले दिन ही दिखाई बॉक्स ऑफिस पर पकड़
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखंडा 2 ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए लगभग 8 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। रिलीज के दिन सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसका असर सीधे कमाई पर पड़ा। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह ओपनिंग डे पर कुल कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
धुरंधर पर पड़ी भारी
इन आंकड़ों के साथ अखंडा 2 ने रणवीर सिंह की धुरंधर को ओपनिंग डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि देरी से रिलीज होने के बावजूद इसकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि मजबूत कंटेंट और बालकृष्ण की दमदार फैन फॉलोइंग ने इसे सीधा फायदे में ला खड़ा किया है।
वीकेंड पर टिकी निगाहें
करीब 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो अखंडा 2 पहले वीकेंड में ही अपने बजट का बड़ा हिस्सा निकाल सकती है। अब सबकी नजरें वीकेंड कलेक्शन और वर्ड ऑफ माउथ पर टिकी हुई हैं, जो तय करेगा कि यह फिल्म कितनी लंबी रेस की खिलाड़ी साबित होती है।