केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे। उनका विमान रात करीब 9:17 बजे स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। एयरपोर्ट से गृह मंत्री सीधे रायपुर स्थित मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना हुए।
आज जगदलपुर रवाना होंगे अमित शाह
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम बस्तर संभाग में प्रस्तावित है। वे दोपहर करीब 1:30 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और लगभग 2:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे।
बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शिरकत
जगदलपुर पहुंचने के बाद अमित शाह 2:45 बजे से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और खेलों के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों पर संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना
समापन समारोह के पश्चात केंद्रीय गृहमंत्री जगदलपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बस्तर ओलंपिक के समापन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस कार्यक्रम को क्षेत्र के लिए एक अहम आयोजन माना जा रहा है।