100 रुपये वाली’ टिप्पणी पर विवाद: कंगना रनौत ने बठिंडा कोर्ट में पेश होकर बुजुर्ग किसान से मांगी माफी

बठिंडा। मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अपने पुराने विवादित बयान को लेकर सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश हुईं। यह मामला किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला किसान पर की गई उनकी टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। कोर्ट में पेश होकर कंगना ने कहा कि यह पूरा मामला “गलतफहमी” के चलते हुआ था और उनका किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था।

कंगना ने कही बात – ‘मिसअंडरस्टैंडिंग हुई थी’
अदालत में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा,

“मेरे बयान को गलत समझा गया। मैंने माता जी को संदेश दिया है कि वे गलतफहमी का शिकार हुई हैं। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। पंजाब और हिमाचल – दोनों मेरे लिए घर जैसे हैं, और हर माता मेरे लिए पूजनीय है।”

पति पहुंचे कोर्ट, कंगना ने की बातचीत
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता महिंदर कौर खुद कोर्ट में मौजूद नहीं थीं, लेकिन उनके पति अदालत पहुंचे थे। कंगना ने उनसे मुलाकात कर स्थिति स्पष्ट की। अभिनेत्री की ओर से कोर्ट में बेल बांड दाखिल किए गए, जो उनके पिता ने जमा किए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर के लिए तय की है।

2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा मामला
यह मामला वर्ष 2021 के किसान आंदोलन का है, जब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को लेकर टिप्पणी की थी। आरोप था कि कंगना ने उन्हें “100 रुपये लेकर धरने में बैठने वाली महिला” बताया था। इसी ट्वीट को लेकर महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

अदालत में पेशी से मिला संकेत
कंगना की माफी के साथ यह विवाद एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। कोर्ट के अगले आदेश तक मामला लंबित रहेगा, लेकिन अभिनेत्री की स्वीकारोक्ति ने संकेत दिया है कि वह अब इस विवाद को शांतिपूर्वक समाप्त करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *