प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में निगम का अभियान, 5 दुकानों पर चालान

दुर्ग।नगर पालिक निगम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से व्यापारियों एवं नागरिको को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रतिष्ठान एवं फल ठेला वाले प्लास्टिक में सामग्री डालकर विक्रय कर रहे है। प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है और नष्ट नहीं होता है, फिर भी इसका उपयोग लगातार किया जा रहा है।

आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर बाजार विभाग एवं अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए समझाइस दिया जा रहा है। आज इंदिरा मार्केट क्षेत्र के प्रतिष्ठानों एवं फल ठेला में पहुंचकर जांच किया गया।

इनके पास से प्रतिबंधित सिंगल युज प्लास्टिक पाये जाने पर कार्यवाही की गई एवं प्लास्टिक को जप्त किया गया। इन दुकानों पर किया गया कार्यवाही लगभग 5 दुकानों से 10500 रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया है। अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार,बाजार विभाग ईश्वर वर्मा व शशिकांत यादव यह भी समझाया गया है कि दुबारा जांच के दौरान प्लास्टिक पाया जाता है, तो अनुज्ञप्ति लाईसेंस निरस्त किया जाएगा।नगर निगम द्वारा सिंगलयुज प्लास्टिक रखने वाले दुकानों पर निरन्तर कार्रवाही करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *