Gopalganj : गोपालगंज में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में अब तक की सबसे व्यापक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करोड़ों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में साइबर अपराध से जुड़ा सामान बरामद किया है। यह छापेमारी 17 अक्टूबर की देर रात थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव में की गई, जिसका नेतृत्व साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने किया।
पुलिस टीम ने संदिग्धों के ठिकाने पर दबिश देकर 1 करोड़ 05 लाख 49 हजार 850 रुपये नकद जब्त किए। इसके साथ ही 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, कई आधार कार्ड, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की गई।
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार के अनुसार, जिस व्यक्ति के घर से यह बरामदगी हुई, वह पहले चाय की दुकान चलाया करता था। पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लोगों से फर्जी कॉल कर और ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ठगी करता था। ठगे गए पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए जाते थे, जिन्हें बाद में नकद निकालकर आपस में बांट लिया जाता था।
जांच एजेंसियों ने जब्त एटीएम कार्ड और पासबुक से लेनदेन का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस मिलकर इस गिरोह के नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं।
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और यह आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है और देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले खातों की भी जांच जारी है।