बेमेतरा/नवागढ़। दिवाली की रौनक के बीच जिले में जुए का खुमार भी चरम पर पहुंच गया था। कई इलाकों में टेंट लगाकर खुलेआम फड़ सजाए गए थे, जहां बड़ी संख्या में लोग किस्मत आजमाने जुटे थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से इनकी दिवाली फीकी पड़ गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक साथ 22 स्थानों पर छापा मारते हुए 236 जुआरियों को धर दबोचा।
एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि मुंगेली–नवागढ़ मार्ग स्थित विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास भारी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। तत्काल पुलिस बल रवाना किया गया और मौके पर पहुंचकर सभी फड़ों पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने फड़ों से 51 हजार रुपये नकद बरामद किए, जबकि जुआरियों के पास से 1 लाख 43 हजार 548 रुपये, ताश के पत्ते, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुल जब्ती की रकम लगभग 1 लाख 94 हजार 988 रुपये रही।
एसडीओपी ने बताया कि यह अभियान दिवाली जैसे त्योहारों में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोबारा इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि त्योहार के माहौल में भी कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।