Dry Lips In Winter: सर्दियों की ठंडी हवाएं जहां त्वचा की नमी छीन लेती हैं, वहीं होंठों को भी बेजान, रूखा और फटा हुआ बना देती हैं। बार-बार लिप बाम लगाने के बावजूद अगर होंठों की कोमलता लौट नहीं पा रही, तो इसका कारण शरीर में नमी की कमी और सही देखभाल का अभाव हो सकता है। ऐसे में जरूरत है कुछ आसान और प्राकृतिक उपायों की, जो होंठों को भीतर से पोषण दें और उन्हें फिर से गुलाबी, मुलायम और आकर्षक बना दें।
पानी से शुरू करें देखभाल
सर्दियों में हम अनजाने में कम पानी पीते हैं, जिससे शरीर और होंठ दोनों डिहाइड्रेट हो जाते हैं। दिन में कम से कम 7–8 गिलास पानी पीना जरूरी है ताकि होंठों में प्राकृतिक नमी बनी रहे।
1. शहद और गुलाब की पंखुड़ियों का मिश्रण
थोड़ा-सा शहद लेकर उसमें गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट मिलाएं। इसे होंठों पर 10 मिनट लगाकर छोड़ दें। यह नुस्खा होंठों का रंग निखारने और उनमें नमी बनाए रखने में मदद करता है।
2. नारियल तेल से नाइट केयर
रात में सोने से पहले होंठों पर हल्की मालिश करें। नारियल तेल एक नेचुरल मॉइश्चराइज़र है, जो सूखापन को दूर कर होंठों को कोमल बनाए रखता है।
3. देसी घी का पारंपरिक नुस्खा
घी में मौजूद प्राकृतिक फैट होंठों के फटने को रोकते हैं। दिन में दो से तीन बार लगाने से होंठ जल्दी भर जाते हैं और चमक लौट आती है।
4. खीरे का रस से हाइड्रेशन
खीरे का रस होंठों पर 5–10 मिनट लगाने से ड्रायनेस गायब हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन E होंठों को मुलायम और फ्रेश बनाता है।
5. चीनी और शहद से करें स्क्रबिंग
शहद और बारीक चीनी मिलाकर हल्के हाथों से होंठों पर मसाज करें। इससे डेड स्किन निकल जाती है और होंठ स्मूद हो जाते हैं।
6. एलोवेरा जेल से प्राकृतिक नमी
शुद्ध एलोवेरा जेल होंठों की दरारों को भरता है और उनमें ठंडक व नमी बनाए रखता है।