तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर में आठवां ठगी और ब्लैकमेलिंग केस

रायपुर। शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स — वीरेंद्र उर्फ़ रूबी और रोहित तोमर — के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को देवेंद्र नगर थाना में ब्लैकमेलिंग और ठगी के आरोप में नया केस दर्ज किया गया। यह दोनों भाइयों पर केवल पिछले पांच महीनों में दर्ज आठवां मामला है, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी को दर्शाता है।

शंकर नगर निवासी व्यापारी संजय चांडक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर आया था और नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर समेत अन्य घरेलू सामान खरीदा। कुल 10.50 लाख रुपये का सामान लेने के बाद भी भुगतान नहीं किया। लगभग एक साल तक भुगतान की मांग करने के बाद भी वीरेंद्र तोमर ने उन्हें गुमराह किया और बाद में धमकाना शुरू कर दिया। वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित ने FIR दर्ज कराई।

इस साल तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट का अलग मामला लंबित है।

सूदखोरी के आरोपों में भी दोनों का नाम बार-बार सामने आया है। कारोबारियों के अनुसार, उन्हें उधार ली गई राशि का कई गुना भुगतान करना पड़ा:

  • नरेश सचदेवा: 2.5 लाख लेकर 20 लाख चुकाए
  • गोपाल कुमार: 2 लाख लेकर 28 लाख चुकाए
  • हरीश कछवाहा: 3.5 लाख लेकर 50 लाख चुकाए
  • जयदीप बैनर्जी: 16 लाख लेकर 52 लाख चुकाए

रायपुर पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *