किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र के कलाबन जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है, जिसे नजदीकी सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देर रात इलाके में आतंकियों की गतिविधियों के संकेत मिले थे। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी मोर्चा संभाला।
इस संयुक्त अभियान को “ऑपरेशन छत्रू” नाम दिया गया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और कॉर्डन एवं सर्च ऑपरेशन (CASO) जारी है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, जंगल के अंदर दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया है कि यह आतंकी समूह पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पहले भी मिलती रही है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हाल के महीनों में किश्तवाड़ के जंगल क्षेत्रों में आतंकियों की आवाजाही बढ़ी है, जिसके चलते इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। अब सुरक्षाबल आतंकियों की घेराबंदी कर उन्हें निष्क्रिय करने के अंतिम चरण में हैं।