नहाने का भविष्य: लॉन्च हुई ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’, एक बटन में बॉडी क्लीन

टोक्यो/नई दिल्ली: जापान ने एक बार फिर अपनी हाई-टेक इनोवेशन से दुनिया को चौंका दिया है। कपड़े धोने वाली मशीन तो हर किसी ने देखी होगी, लेकिन अब जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जो इंसानों को धोकर साफ करती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस भविष्यवादी तकनीक को देखकर लोग हैरानी के साथ उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

कैसे काम करती है यह ‘ह्यूमन क्लीनिंग पॉड’?

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस मशीन की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। उपयोगकर्ता को केबिन जैसे पॉड में लेटना होता है। ढक्कन बंद करने के बाद मशीन स्वतः सक्रिय हो जाती है।
इसमें माइक्रो-बबल क्लीनिंग सिस्टम का उपयोग होता है, जो त्वचा की गहराई तक जमी धूल-मिट्टी को बिना किसी दिक्कत के साफ कर देता है।अंदर लगी स्क्रीन रिलैक्सिंग विजुअल्स दिखाती है और बैकग्राउंड में soothing music चलता रहता है, जिससे नहाने का अनुभव स्पा जैसा महसूस होता है। सफाई प्रक्रिया पूरी होने पर मशीन यूज़र को पूरी तरह सुखाकर बाहर निकलने देती है।

https://www.instagram.com/reel/DRsV_9MCYKN/?utm_source=ig_web_copy_link

पुरानी तकनीक से मिला आइडिया

इस हाई-टेक पॉड को जापानी कंपनी ‘साइंस’ ने विकसित किया है। कंपनी के मुताबिक, इस मशीन का आइडिया 1970 के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में प्रदर्शित एक पुराने मॉडल से लिया गया, जिसे अब आधुनिक तकनीक और लग्ज़री फीचर्स के साथ दोबारा बनाया गया है।

कीमत सुनकर चौंक जाएंगे!

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मशीन की कीमत करीब 60 मिलियन येन है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3.3 करोड़ रुपये के करीब बैठती है।उच्च कीमत के चलते कंपनी ने सिर्फ 50 यूनिट्स बनाने की घोषणा की है। यह मशीन मुख्यतः लक्जरी होटलों, टॉप-क्लास वेलनेस सेंटरों और प्रीमियम स्पा के लिए बनाई गई है।

लोगों की प्रतिक्रियाओं ने खींचा ध्यान

वीडियो वायरल होते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
कुछ लोगों ने इसे भविष्य की तकनीक बताते हुए सराहा, तो कुछ ने मजाक में कहा कि ‘ऑफिस के कुछ लोगों के लिए तो यह मशीन जरूरी है।’वहीं कुछ यूजर्स ने मशीन को देखकर असहजता जताई और कहा कि ‘बंद पॉड में पानी भरकर नहाना थोड़ा डरावना लगता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *