गणेश विसर्जन पर तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा भारी पुलिस ने 4 डीजे वाहन और 1लाईट ट्रस्ट सेट जप्त किया

लोकतंत्र प्रहरी/दुर्ग दुर्ग पुलिस ने गणेश विसर्जन पर डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 डीजे वाहन, 1 लाईट ट्रस्ट सेट जप्त किया है।पुलिस ने कोलाहल अधिनियम एवं धारा 285 बीएनएस के तहत कार्यवाही की है।आपको बता दें,दुर्ग पुलिस ने पिछले दिनों डी.जे. संचालकों की बैठक ली थी।

उक्त बैठक में त्यौहारों एवं धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।किन्तु कुछ डीजे संचालको ने नियमों के विरुद्ध गणेश विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाते पाए गए।जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए.

4डीजे संचालको के विरूद्ध तथा आम रास्ते पर लाईट ट्रस्ट सेट लगाकर आम रास्ते को बाधित करने पर लाईट ट्रस्ट सेट संचालक एवं गणेशोत्सव समिति के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोलाहल अधिनियम तथा धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।

आपको बता दें बिना अनुमति के दुर्गा चौक शंकर नगर दुर्ग में, चालक विकांत यादव उर्फ विक्की एवं मानस भवन के सामने शक्ति नगर ,चालक गजेन्द्र देवांगन द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।

इधर, दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में सुराना कॉलेज के सामने आम रोड पर पवन रहंगडाले भी बिना किसी वैध अनुमति के डीजे साउंड सेटअप अपने वाहन में तेज आवाज में डीजे बजा रहा था।

इसके अलावा सुराना कॉलेज चौक, रूमी बाबा द्वार के सामने आम रोड पर लाईट ट्रस्ट सेट लगाने को लेकर लाईट ट्रस्ट सेट के संचालक मुस्कान मित्तल एवं काल रात्रि गणेशोत्सव समिति के सदस्य आफताब कुरैशी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

इसी तरह भिलाई में सुपेला थाना क्षेत्र में रावण भाठा में शेख जिशान द्वारा बिना किसी अनुमति के अपने चार पहिया वाहन में डीजे बजा रहा था।उस पर भी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *