नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब किसी भी परिस्थिति में थमने वाला नहीं है। दुनिया के तमाम संकटों और चुनौतियों के बीच भी देश निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि “आज भारत रुकने के मूड में नहीं है। हम न रुकेंगे, न थमेंगे, न झुकेंगे — 140 करोड़ देशवासी मिलकर आगे बढ़ेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया आर्थिक और सामाजिक बाधाओं से जूझ रही है, तब भारत की तेज प्रगति वैश्विक चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश ने विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदला है और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।
मोदी ने बताया कि भारत अब “फ्रैजाइल फाइव” से निकलकर “टॉप फाइव इकॉनमी” में शामिल हो चुका है। आज “चिप से लेकर शिप” तक भारत का आत्मविश्वास झलकता है। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि अब वैश्विक अवसरों को आकार दे रही है और पूरी दुनिया भारत को एक जिम्मेदार, भरोसेमंद और सशक्त भागीदार के रूप में देख रही है।
कोरोना काल की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी वैक्सीन बनाकर और करोड़ों नागरिकों को टीका लगाकर दुनिया को दिखा दिया कि यह देश किसी भी संकट में खुद पर भरोसा करना जानता है। उन्होंने कहा कि “हर भविष्यवाणी को गलत साबित करना भारत का स्वभाव बन चुका है।”
प्रधानमंत्री ने हरित ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में बढ़ते निवेशों का जिक्र करते हुए कहा कि आज गूगल जैसी कंपनियां भी भारत की क्षमता पर भरोसा जता रही हैं। हाल ही में गूगल ने भारत के एआई क्षेत्र में 15 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की है, जो भारत की प्रगति का प्रमाण है।
माओवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले देश के कई राज्य माओवादी हिंसा से ग्रस्त थे, लेकिन केंद्र सरकार की कठोर नीतियों के चलते अब यह दायरा घटकर केवल 11 जिलों तक सीमित रह गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि बहुत जल्द भारत पूरी तरह माओवादी आतंक से मुक्त होगा — “यह मोदी की गारंटी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सुधारों (reforms) को मजबूरी नहीं बल्कि दृष्टिकोण का हिस्सा बनाया है। “हमने हर रिस्क को रिफॉर्म में, हर रिफॉर्म को रेजिलिएंस में और हर रेजिलिएंस को रिवोल्यूशन में बदला है।”
उन्होंने ई-संजीवनी ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि लोगों के भरोसे का प्रतीक है। अब तक 42 करोड़ से अधिक नागरिक इससे लाभ उठा चुके हैं।
अंत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का यह आत्मविश्वास और ऊर्जा ही उसकी असली ताकत है — अब न कोई बाधा उसे रोक सकती है, न कोई संकट उसे झुका सकता है।