न्यूयॉर्क: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में भारत को इस साल निराशा हाथ लगी। इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ दो बड़े कैटेगरी—बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ और बेस्ट एक्टर—में नॉमिनेट हुई थी। लेकिन बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म के लीड दिलजीत दोसांझ को नहीं मिल सका।
इस साल न्यूयॉर्क सिटी में 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। ‘अमर सिंह चमकिला’ के अलावा इस कैटेगरी में ब्रिटिश फिल्म ‘लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़’, चिली की ‘वेनसर ओ मोरिर’ और जर्मनी की ‘हेरह्यूसेन: द बैंकर एंड द बॉम्ब’ जैसी फिल्में भी दावेदार थीं। बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ अवॉर्ड ब्रिटिश ड्रामा ‘लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज़’ को मिला, जो एक समलैंगिक दंपति द्वारा बच्चे को गोद लेने की कहानी पर आधारित है।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड स्पेनिश अभिनेता ओरीओल प्ला ने अपने नाम किया। दिलजीत दोसांझ को भारत की तरफ से इस श्रेणी में मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
एमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर इम्तियाज़ अली और दिलजीत दोसांझ ने शिरकत की। दिलजीत ने अपने सिग्नेचर ‘नमस्ते’ के साथ फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया। उनके साथ नेटफ्लिक्स इंडिया टीम भी मौजूद थी।
फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ 1980 के दशक के मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकिला के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत ने चमकिला का किरदार निभाया, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी और संगीत सहयोगी अमरजोत कौर का रोल किया। फिल्म को ए.आर. रहमान के संगीत और शानदार निर्देशन के लिए भी खूब सराहना मिली।