गाजीपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियाँ व जमानियाँ के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में किया जाएगा। जिसमें पूर्व की भांति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशित प्रकरण यथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आम जन को इसकी जानकारी एवं विधिक सेवा सहायता कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक जागरूकता रैली को 10 दिसम्बर को जनपद न्यायालय गाजीपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश के आम जनमानस से राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आह्वाहन किया गया एवं विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सभी को जागरूक करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने व अपने दायित्वों का पालन करने हेतु सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गाजीपुर, अली रजा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष-03 गाजीपुर, शक्ति सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष-01नोडल अधिकारी लोक अदालत गाजीपुर, अभिमन्यू सिंह, स्पेशल जज एस.सी.व एस.टी.पी.ए. एक्ट गाजीपुर, राम अवतार प्रसाद, स्पेशल जज पाक्सो कक्ष-1, गाजीपुर एवं विजय कुमार चतुर्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता उपस्थित रहे।