(लोकतंत्र प्रहरी/कोरबा)छत्तीसगढ़ कोरबा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक एमबीबीएस के स्टुडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार दोपहर की है। बताया जाता है कि, मृतक एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र था जिसकी उम्र 21वर्ष जिसकी पहचान हिमांशु कश्यप के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को शनिवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती हुई लाश की सूचना मिली। मृतक एमबीबीएस छात्र हिमांशु बिलासपुर का रहने वाला था। हॉस्टल के कमरा नंबर ए/13 में रहता था। उसने यहीं सुसाइड किया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया को बताया कि हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक घटना-स्थल से कोई भी सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में फार्माकोलॉजी का एग्जाम था। पुलिस जांच में पता चला है कि परीक्षा से पहले हिमांशु ने पास की दुकान से रस्सी खरीदी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह रस्सी खरीदते हुए भी दिखाई दिया। इसके बाद जब वह परीक्षा देने कालेज नहीं पहुंचा, तो साथी छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने उसकी खोजबीन शुरू की। और जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था।
शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर हिमांशु का शव रस्सी के फंदे पर लटकता मिला। तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।सुसाईड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे को परिजनों के आने तक सील कर दिया गया है। हिमांशु के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है ।परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।