पाखंजूर। आत्मानंद स्कूल में प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को क्लासरूम में सोते हुए छोड़ दिया गया, जबकि शिक्षक और चपरासी दोनों स्कूल बंद कर घर चले गए। बच्ची घंटों तक क्लास के अंदर अकेली और डरी हुई बंद रही।
जानकारी के अनुसार, बच्ची क्लास के दौरान ही सो गई थी। छुट्टी के बाद चपरासी ने बिना जांचे दरवाजा बंद कर दिया और निकल गया। जब शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजन घबराकर उसे खोजने लगे। स्कूल पहुंचने पर पिता ने बच्ची का नाम पुकारा, तभी अंदर से उसकी रोने की आवाज सुनाई दी।
करीब दो घंटे बाद क्लास का दरवाजा खोला गया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में स्कूल प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।
फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है और जांच एवं कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।