भोपाल: बिहार और हरियाणा में SIR (Special Identification Roll) को लेकर सक्रिय रहे राहुल गांधी और कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में पीछे रह गई हैं। बीजेपी ने फील्ड पर BLO के साथ BLA तैनात करके SIR की प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जबकि कांग्रेस बड़े नेताओं द्वारा चुनाव आयोग में शिकायतें दर्ज कराने तक ही सीमित रही।
प्रदेश कांग्रेस की बैठक में हरीश चौधरी और जीतू पटवारी भी शामिल हुए थे। बैठक के चार दिन बाद कांग्रेस ने BLA की सूची जारी की, जबकि बीजेपी ने पहले ही अपने BLA को फील्ड में भेज दिया था। इस बीच जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से समय सीमा बढ़ाने की मांग की, लेकिन कांग्रेस की बीएलए तैयार नहीं होने की वजह से SIR प्रक्रिया धीमी रही।
बीजेपी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता तैयार नहीं होने के बावजूद पहले भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अब्दास हाफिज का दावा है कि उनकी पार्टी ने BLA पहले तैयार कर लिए हैं और SIR प्रक्रिया के दौरान लोग सूची पर काम कर रहे हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का SIR अभियान अधूरी तैयारी और देरी के कारण असफल नजर आ रहा है। कांग्रेस के BLA फील्ड पर न उतरने और शिकायतों तक सीमित रहने के कारण चुनाव आयोग भी उनकी ओर से गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
बीजेपी के त्वरित कदमों और कांग्रेस की सुस्त प्रतिक्रिया ने मध्य प्रदेश में SIR प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक लड़ाई में बीजेपी को बढ़त दिला दी है।