नर्स ने नवजात बच्ची को बेचा, पुलिस ने नर्स और दंपति को किया गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में पदस्थ नर्स अनुपमा टोप्पो और कोरबा निवासी दंपति निशिकांत मिंज सुमन वानी मिंज को गिरफ्तार किया है। आरोपीया नर्स ने शासकीय अस्पताल पतल्गांव से एक नवजात बच्ची की माता को धोखे में रखकर बच्ची को कोरबा निवासी दंपति को दे दिया था और बच्ची की मां को बच्ची का इलाज करने की बातें कही थी।

काफी दिनों तक जब नर्स ने पीड़ित मां और बच्ची के पिता को उनकी नवजात बच्ची नहीं सौंपी और बच्ची के बारे में पूछने पर हमेशा उन्हें टालती रही, इसके बाद बच्ची के पिता सुखदेव नाग को गांव के ही एक व्यक्ति से जानकारी मिली की बच्ची को तो निशिकांत और सुमन वाणी मिंज को गोद दे दिया गया है|

 जानकारी देने वाले ने कोरबा स्थित उनका पता भी बताया लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर रहने की वजह से बच्ची का पिता कोरबा नहीं जा सका और मामले की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की  एवं आरोपियों निशिकांत मिंज सुमन वाणी मिंज से संपर्क कर नवजात शिशु को गोद लेने के संबंध में वैध कानूनी दस्तावेजों की मांग की गई आरोपियों द्वारा किसी तरह का कोई  दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

 एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शासकीय अस्पताल की नर्स ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची  को एक दंपत्ति को दे दिया गया था बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियां नर्स और नवजात बच्ची को अपने पास रखने वाले दंपति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *