ऑनलाइन गेम की लत: कक्षा 6 के छात्र ने 13 लाख गंवाए, फिर उठाया खौफनाक कदम

लखनऊ | लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक बेहद दुखद हादसा सामने आया है। बीआईपीएस स्कूल में कक्षा 6 का छात्र यश कुमार (12) ने ऑनलाइन गेम की लत के कारण अपनी जान दे दी।

पुलिस के अनुसार यश के पिता सुरेश कुमार यादव, जो पुताई का काम करते हैं, ने करीब दो साल पहले अपनी जमीन बेचकर 13 लाख रुपये यूनियन बैंक की बिजनौर शाखा में जमा किए थे। सोमवार को पासबुक अपडेट कराने पर सुरेश को पता चला कि खाते से पूरी रकम निकल चुकी है। बैंक जांच में सामने आया कि यह राशि ऑनलाइन गेम के जरिए खर्च हुई थी।

घर लौटने पर पिता ने यश से इस बारे में पूछा। पहले यश टालता रहा, लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि वह फ्री फायर गेम खेलते हुए यह पूरी रकम हार चुका है। पिता ने गुस्सा नहीं दिखाया बल्कि बेटे को समझाया। ट्यूशन शिक्षक ने भी उसे समझाने का भरोसा दिया।

लेकिन कुछ ही समय बाद यश अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार पर गहरा सदमा है। यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मां विमला बेहोश हो गईं और बहन गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *