छत्तीसगढ़ दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, आज युवाओं से सीधा संवाद और विशाल हिंदू सम्मेलन

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। वे मंगलवार देर रात लगभग 8:30 बजे नियमित विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

अपने दौरे के दूसरे दिन डॉ. भागवत रायपुर में आयोजित विशेष युवा संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें चिकित्सा, इंजीनियरिंग, विधि, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, शिक्षा, स्टार्टअप और सामाजिक सेवा जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़े लगभग 2 हजार युवा शामिल होने की संभावना है।

इस संवाद कार्यक्रम में डॉ. भागवत युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता, नेतृत्व विकास, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दे सकते हैं। कार्यक्रम को आगामी हिंदू सम्मेलन की भूमिका के रूप में देखा जा रहा है।

अभनपुर के सोनपैरी गांव में होगा भव्य हिंदू सम्मेलन

युवा संवाद के समापन के बाद RSS प्रमुख अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव पहुंचेंगे, जहां करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 बजे डॉ. मोहन भागवत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, सामाजिक संगठन और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संघ प्रमुख के इस दौरे को प्रदेश की सामाजिक और वैचारिक गतिविधियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *