बच्चों के लिए खास सिम कार्ड: अब हर एक्टिविटी पर रखी जाएगी पेरेंट्स की नजर

मॉस्को। डिजिटल सुरक्षा और बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर रूस ने एक नई पहल शुरू की है। देश का डिजिटल डेवलपमेंट मंत्रालय अब बच्चों के लिए विशेष सिम कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सिम कार्ड न केवल पेरेंट्स को अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा देगा, बल्कि इंटरनेट उपयोग पर भी नियंत्रण रखेगा।

मंत्री मक्सुत शादेव ने बताया कि यह नया “चिल्ड्रन सिम कार्ड” ट्रैफिक फिल्टरिंग, पेरेंटल कंट्रोल और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा। इसकी खास बात यह होगी कि अभिभावक बिना किसी अदालत के आदेश के सीधे अपने बच्चे का जियोलोकेशन डेटा प्राप्त कर सकेंगे।

इस योजना का उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग और गलत सामग्री से बचाना है। शादेव ने कहा कि पहले भी इस तरह के विचार पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

हालांकि मंत्रालय ने अभी यह नहीं बताया है कि यह सिम कार्ड कब से बाजार में उपलब्ध होगा, लेकिन देश के कुछ प्रमुख मोबाइल ऑपरेटर पहले से ही नाबालिगों के लिए सीमित इंटरनेट उपयोग वाले टैरिफ प्लान चला रहे हैं।

सरकार इस पहल को न केवल बच्चों, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों तक भी विस्तार देने की योजना बना रही है। इसके तहत बुजुर्ग लोग ‘गोसुस्लुगी’ (रूस का सार्वजनिक सेवा पोर्टल) के माध्यम से एक भरोसेमंद व्यक्ति को अपनी लोकेशन तक पहुंच की अनुमति दे सकेंगे, जिससे आपात स्थिति में उनकी मदद की जा सके।

रूसी सरकार का मानना है कि यह कदम डिजिटल युग में नागरिकों की सुरक्षा को नई दिशा देगा और परिवारों को अपने प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक सशक्त साधन प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *