दुर्ग में दर्दनाक हादसा: 13 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत, होमवर्क को लेकर था तनाव

दुर्ग : दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 7 नवम्बर को बच्चा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन कल देर शाम घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता ने आसपास ढूंढना शुरू किया। बच्चा कहीं भी नहीं मिला वहीं आज बच्चे का शव तालाब से बरामद किया है। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने बच्चों का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल आद्योगिक क्षेत्र हथखोज निवासी प्रणय सतपति के 13 वर्षीय पुत्र दीपक सतपति को लगातार होमवर्क नहीं किए जाने के कारण स्कूल के शिक्षकों ने अपने पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा था। लेकिन दूसरे दिन दीपक घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन वह स्कूल जाना छोड़ तालाब की तरफ घूमने निकल गया। वहीं तालाब में नहाने अंदर गया लेकिन वहां से बाहर नहीं निकल सका। परिजनों ने बताया कि दीपक को तैरना नहीं आता था|

 , उन्हें बताया कि टीचर ने दीपक से कहा था कि अपने परिजनों को बुलाकर लाना, लेकिन दीपक ने यह बात घर में नहीं बताई थी, और वह इस बात को छिपाते हुए स्कूल नहीं गया। दीपक के पिता सिस्कोल कम्पनी में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से घर में मातम पसरा है। वहीं पुलिस मर्ग क़ायम कर जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *