सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
भाभी से अवैध संबंध का खुलासा
घटना 29 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी के अंतर्गत हुई। आरोपी कृष्णा शाह पुलिस के पास यह कहकर पहुंचा कि उसके बड़े भाई संजीव शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया सच उजागर
डॉक्टरों की रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की मौत घुटन से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान कृष्णा शाह ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अंततः उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया।
हत्या की वजह और आरोपी की साजिश
पुलिस के मुताबिक, कृष्णा शाह शराब का आदी था और उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। संजीव शाह ने कई बार उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिससे नाराज होकर छोटे भाई ने हत्या की योजना बनाई। उसने यह कोशिश भी की कि हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाया जाए, लेकिन पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी साजिश को बेनकाब कर दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।